Friday, October 5, 2007

वेबसाईट एफिलियेशन के जरिये कमाई करें!

पिछले लेख में मैंने अपनी वेबसाईट पर वस्तु या सेवा विक्रय के बारे में बताया था। लेकिन आप पहले से ही व्यस्त हैं तो इस काम से आमदनी करने की कोशिश क्यों करेंगे?

यदि आपकी वेबसाईट या ब्लाग पर ट्रेफिक आता है तो भी आप इस ट्रेफिक के जरिये वस्तुयें बेच सकते हैं। बस आपको किसी विक्रय पोर्टल का एफिलियेट बनना होगा।

आप बस इस पोर्टल के लिये लिंक देते हैं और आर्डर लेने से सप्लाई करने का सारा काम ये पोर्टल ही करतीं है। आपको इसके बदले में निश्चित कमीशन मिल जाता है। जैसे आपके सीने पर टपके हुये आम को कोई दूसरा व्यक्ति निचोड़ निचोड़ कर आपके मुंह में रस टपका रहा हो।

इन्डिया में इस तरह का एफिलियेशन देने वाली वेबसाइट गिनी चुनी ही है, इनमें से मुख्य है:-

  • Talash.com - ईव्यापार सर्विस
    पहला माला 11 कल्पना सोसाइटी
    म्युनिसिपल मार्केट के पीछे,
    सीजी रोड अहमदाबाद गुजरात - 380009
    टेलीफोन Tel : (91 79) 26561246 (91 79) 26561826
    आप इनसे नेट के जरिये यहां संपर्क कर सकते हैं

यह पोर्टल छोटी वेबसाईट ही नहीं बल्कि अमरउजाला, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका जैसे अखबारों के जरिये भी काम करती है। अगर आपके पास ट्रेफिक आता है तो आप भी इससे बिना कुछ काम किये आमदनी बढ़ा सकते हैं।

यदि आप सायबर कैफे चलाते हैं तो भी इसके एफिलियेशन लेकर आप अतिरिक्त आय कमा सकते हैं। आपको एसी स्थिति में किसी ट्रेफिक वाली वेबसाईट की जरूरत भी नहीं।

इसके अलावा अन्य पोर्टल्स भी हैं, इन्डिया से बाहर भी। बात करते रहेंगे, क्योंकि बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी।

1 comment:

Sanjay Tiwari said...

अच्छी जानकारी. विश्वसनीयता देखनी होगी.